बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकता है गैस सिलेंडर में रिसाव, इन तरीकों से करें अपना बचाव
Gas Leak Precautions: बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकता है गैस सिलेंडर में रिसाव, इन तरीकों से करें अपना बचाव
हाल ही में गैस सिलेंडर में हुए धमाके ने सभी को हिलाकर रख दिया है। गैस सिलेंडर में होने वाला रिसाव कई बार बड़े हादसे की वजह बन जाता है। इन टिप्स की मदद से आप ऐसे हादसों को टाल सकते है।
Gas Leak Precautions: एक दौर था जब खाना बनाने के लिए चूल्हे आदि का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन बदलते समय के साथ ही खाना बनाने के लिए गैस चूल्हों का इस्तेमाल किया जाने लगा। आजकल शहर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी गैस चूल्हे का उपयोग होने लगा है। इन गैस चूल्हों ने हमारा काम जितना आसान किया है, उतना ही जोखिम भी बढ़ा दिया है। दरअसल, गैस चूल्हे का इस्तेमाल करते समय कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, वरना हमें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हाल ही में हरियाणा के पानीपत में गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई। गैस रिसाव की वजह से हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक था। ऐसे में अगर आप भी कभी सिलेंडर से गैस रिसाव होते देखें, तो बिना घबराएं इन टिप्स को फॉलो करें। इसकी मदद से आप किसी भी तरह की अनहोनी को टाल सकते हैं।
रेगुलेटर बंद करें
अगर आपको सिलेंडर से किसी भी तरह की कोई गंध आए, तो सबसे पहले गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर दें। साथ ही रेगुलेटर निकारकर तुंरत सिलेंडर का सेफ्टी कैप लगा दें। इस दौरान कोशिश करें कि आप घबराए नहीं और शांत दिमाग से हालात को संभालें।
ज्वलनशील सामानों को हटाएं
जैसे ही आपको गैस की गंध आनी शुरू हो जाए, आप गैस सिलेंडर बंद करने के साथ ही इसके आसपास मौजूद माचिस, लाइटर समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थों को वहां से हटा दें। इसके अलावा अगर इस दौरान कहीं धूपबत्ती और अगरबत्ती आदि चल रही हो तो उसे भी बुझा दें।
इलेक्ट्रिक स्विच छुएं नहीं
अगर आपके सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा है, तो इस दौरान किसी भी इलेक्ट्रिक स्विच को हाथ न लगाएं। इस दौरान न ही कोई स्विच ऑन करें और न ही कोई स्विच ऑफ करें। दरअसल, इस दौरान स्विच से स्पार्क निकलने पर आग लगने का खतरा रहता है।
दरवाजे–खिड़कियां खोल दें
जैसे ही आपको यह पता चले कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही है, तो आप तुरंत घर के सभी दरवाजे, खिड़कियां और रौशनदान खोल दें। इसकी मदद से गैस घर से बाहर निकल पाएगी, जिससे हादसा होने की संभावना कम हो जाएगी।
आग लगने पर ऐसे करें काबू
गैस लीक होने की वजह से अगर सिलेंडर में आग लग गई है, तो तुरंत किसी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर सिलेंडर पर लपेट दें। ऐसा करने से आग बुझ जाएगी। आप चाहें तो घर में मौजूद किसी बुझाने वाले इक्विपमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
समय–समय पर टेक करें रेगुलेटर–पाइप
गैस लीक और इससे होने वाली दुर्घनाटों से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय–समय पर अपने गैस सिलेंडर के रेगुलेटर और पाइप की जांच करते रहे। अगर आपको पाइप जरा सा भी घिरा नजर आए,तो इसे तुरंत बदल दें। ऐसा करने से आप खुद को किसी बड़ी अनहोनी से बचा सकते हैं।
विशेष सुरक्षा के लिए IGT गैस रेगुलेटर का प्रयोग करें
IGT रेगुलेटर एकमात्र ऐसा रेगुलेटर है जो आपको गैस से होने वाली दुर्घटना से बचाती है | इसका खासियत है गैस के लीक होने , पाइप के कटने फटने पर तुरंत ही गैस का सप्लाई रोक देता है